हाय गर्मी : उत्तराखंड के इस जिले में बदला बच्चों का स्कूल टाइमिंग, साढ़े चार घंटे की हुई पढ़ाई

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में भी चटखती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में उधमसिंह नगर जिले के डीएम ने बच्चों की स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है. इस संबंध में डीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश में साफ किया है कि स्कूल दोपहर 11:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे.

उधमसिंह नगर जिले में बदला बच्चों का स्कूल टाइमिंग

बता दें मौसम विभाग ने तापमान में अत्यधिक वृद्धि का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते उधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा.

Read More

नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन

उधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने साफ किया है कि जो स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है उसे आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत नियम उल्लंघन माना जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

heat wave warning
DM आदेश

हीट वेव की चेतावनी के बाद लिया फैसला

बता दें उधम सिंह नगर जिले में इन दिनों तेज गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने भी हीट वेव की चेतावनी (heat wave warning) दी है. ज्यादा गर्मी से बच्चों को चक्कर आना, उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियां हो सकती हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *