‘बदमाश को 1 इंच…’,Trump की टैरिफ दादागिरी के खिलाफ बोला China, भारत का दिया साथ!

China Reacts To Donald Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद भारतीय आयातों पर टोटल अमेरिकी टैरिफ अब 50% तक (trump tariffs india) पहुंच गया है। ये दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है। ब्राजील के साथ भारत ही अब इस उच्चतम श्रेणी में रखा गया है।

ट्रंप का कहना है कि भारत, रूस से सस्ते कच्चे तेल की खरीद जारी रखकर पुतिन की “युद्ध मशीन” को ईंधन दे रहा है। यही वजह है कि वो भारत पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि यूक्रेन युद्ध में रूस को मिलने वाला कोई भी आर्थिक सपोर्ट खत्म किया जा सके। इसी बीच चीन की भी इस पर प्रतिक्रियाए सामने आई है।

Read More

ट्रंप के टैरिफ के बाद खुलकर बोला चीन China Reacts To Donald Trump Tariff News

ट्रंप के इस टैरिफ कदम पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन की भी प्रतिक्रिया आई है। नई दिल्ली में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए अमेरिका पर तंज कसा और लिखा, “अगर आप बदमाश को एक इंच देंगे, तो वो मील भर लेगा।” ये सीधा संदेश था कि अमेरिका की टैरिफ नीति बाकी देशों पर दबाव बनाने का एक हथकंडा है जिससे चीन भी सहमत नहीं है।

पीएम मोदी का करारा जवाब

ट्रंप के टैरिफ हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र के लोगों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने ये भी जोड़ा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो व्यक्तिगत तौर पर इसकी भारी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

घरेलू हितों के खिलाफ कोई समझौता नहीं

ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कृषि और डेयरी मार्केट को उनके लिए और ज्यादा खोल दे। मगर भारत की तरफ से साफ संकेत हैं कि घरेलू हितों के खिलाफ कोई भी फैसला मंजूर नहीं होगा।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *