हरियाणा में आज नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ नितिन गडकरी जैसे तमाम बड़े नेता शामिल हुए। सीएम धामी भी हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी हुए शामिल,
आज सीएम धामी हरियाणा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान पीएम मोदी समेत भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद रहे। हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
नायाब सैनी को सीएम धामी ने दी बधाई
सीएम धामी ने नायाब सैनी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आपकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता राज्य को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीती हैं। बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है।