हेमकुंड साहिब यात्रा (Hemkund sahib yatra) के लिए पहले जत्थे को सीएम धामी ने गुरुवार को रवाना कर दिया है. इस मौके पर सीएम धामी के साथ राज्यपाल गुरूमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भूषण भी ऋषिकेष में हेमकुंड साहिब गुरद्वारा परिसर में मौजूद थी.
Hemkund sahib yatra के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पहले जत्थे को सीएम धामी ने गुरुवार को ऋषिकेश से रवाना कर दिया है. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा धार्मिक यात्रा के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यावरणीय चेतना का अनुपम संगम है. 13500 फुट पर स्थित हेमकुंड सिख समाज की आस्था का केंद्र होने के साथ ही महान संस्कृति का केंद्र भी है.
25 मई को खुलेंगे Hemkund sahib कपाट
बता दें आगामी 25 मई से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो जाएगी. प्रशासन और गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से तैयारियों अंतिम चरण पर हैं. यात्रा मार्ग से भारतीय सेना के जवानों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही गोविंदघाट में वैली ब्रिज का कार्य पूरा कर लिया गया है. चमोली जिला प्रशासन की ओर से में यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





