मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने विकास के लिए 111 करोड़ योजनाओं का ऐलान किया है. इन योजनाओं में प्रमुख रूप से द्रोणासागर और गिरीताल का सौन्दर्यीकरण, सड़कों का पुर्नर्निर्माण शामिल है.
सीएम धामी ने काशीपुर को दी 111 करोड़ की योजनाओं की सौगात
काशीपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि द्रोणासागर और गिरीताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही शहर की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा. जिससे यातायात सुगम होगा. वहीं पुराने जीजीआईसी को नगर निगम को सौंपकर वहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंपस बनाया जाएगा.
क्षेत्र के आर्थिक विकास को मिलेगी गति : CM
सीएम ने अपने संबोधन में कहा सभी योजनाएं शहर की आधारभूत जरूरतों को सशक्त बनाने के साथ ही काशीपुर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देंगी. सीएम ने आगे कहा सरकार केदारखंड के साथ ही मानसखंड के मंदिरों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रहे हैं. काशीपुर के मंदिरों को भी मानसखंड कॉरिडोर का हिस्सा बनाया जा रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
सीएम धामी ने विपक्ष पर कसा तंज
मुख्यमंत्री धामी ने कहा काशीपुर की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजना संचालित की जा रही है. काशीपुर में भी लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है. सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में कट, कमीशन और करप्शन के आधार पर काम होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो योजना शुरू होती हैं वो पूरी भी होती हैं.





