सीएम धामी की उच्चस्तरीय बैठक : बॉर्डर एरिया में दिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली.

बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान

सीएम ने कहा राज्य में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है परंतु सभी विभाग और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को बॉर्डर एरिया में सघन चैकिंग अभियान और जनपदों में सामरिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा राज्य में संवेदनशील स्थानों, महत्वपूर्ण स्थानों, चारधाम यात्रा स्थलों, अन्य मार्गों पर सुरक्षा के समुचित उपाय किए जाए. सीएम ने संदिग्ध लोगों की पहचान और सत्यापन करने के निर्देश दिए. साथ ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यम में संवेदनशील खबरों और फेक न्यूज का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए.

Read More

सीमांत क्षेत्रों के लोगों के साथ संवाद स्थापित करेगा प्रशासन : CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार, राज्य भर में मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा सम्भावित खतरों की चेतावनी के लिए सभी जनपदों में सायरन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम धामी ने सीमांत क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों के साथ प्रशासन को संवाद स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा देश की वर्तमान स्थिति पर सभी प्रदेशवासी देश के सैनिकों के साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र सर्कार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.

सैनिकों और उनके परिजनो के साथ है खड़ी है सरकार

सीएम ने कहा कि राज्य में सर्व धर्म सभा और पद यात्रा का आयोजन करके इन कार्यक्रमों के माध्यम से सेना के मानोबल बढ़ाया जाएगा. राज्य सरकार हर स्थिति में सैनिकों और उनके परिजनो के साथ खड़ी है. सीएम ने कहा उत्तराखंड में हर परिवार का कोई सदस्य सेना में है, ऐसे में सभी का मनोबल बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है. सीएम ने कहा भारत को एकता में ही उसकी शक्ति है, हम हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं. सीएम ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से सख्त निगरानी, जरूरत पड़ने पर CCTV कैमरों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए.

चारधाम का हो रहा सुगम संचालन : CM

सीएम धामी ने बैठक में कहा सभी सचिवों को विभिन्न यात्रा मार्ग में स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री धामी ने कहा चारधाम यात्रा का सुगम और सुरक्षित संचालन राज्य में हो रहा है. यात्रियों की सुरक्षा, सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा सभी सचिवों को समय-समय पर चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण करने यात्रा मार्ग पर भी भेजा जाएगा. सीएम ने कहा राज्य में चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से सुरक्षित है. सीएम ने चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *