उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर हैं। राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में वे आज कई अहम आयोजनों में शामिल होंगे। इसे पहले वो हरकी पैड़ी में मां गंगा की पूजा अर्चना(Haridwar news) करेंगे।
आज हरिद्वार दौरे पर CM Dhami
सीएम धामी 12 बजे के करीब हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। जहां वे मां गंगा की पूजा कर ‘नदी उत्सव’ का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:25 बजे वे ऋषिकुल मैदान पहुंचेंगे और ‘विकास संकल्प पर्व’ में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का ये दौरा गंगा संरक्षण और राज्य के विकास को एक साथ जोड़ता है। गंगा पूजन से पवित्र संदेश और विकास पर्व से प्रगति का संकल्प धामी की ये यात्रा सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।
सीएम धामी के चार साल हुए पूरे
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को स्थायित्व देने वाले पहले भाजपा मुख्यमंत्री बन गए है। आज यानी की चार जुलाई को सीएम घामी के कार्यकाल को चार साल हो गए है। सीएम की कुर्सी पर उन्हें लगातार चार साल हो जाएंगे। ऐसे में उन्होंने इतिहास रच दिया है। धामी उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन गए है। जनता से भावनात्मक जुड़ाव धामी की सबसे बड़ी ताकत बनी।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





