मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा के सरकारी आवास पर आयोजित पारंपरिक होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
होली मिलन समारोह में सीएम धामी ने की शिरकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर्व प्रेम, सौहार्द तथा आपसी एकता का प्रतीक है. होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह सामाजिक मेलजोल को प्रगाढ़ करने और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है. सीएम ने कहा यह पर्व हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एकता के सूत्र में बांधने की प्रेरणा देता है.
नई ऊंचाइयों को छू रहा है उत्तराखंड : CM
सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि नीति आयोग की एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) रिपोर्ट 2023-24 में उत्तराखंड को सर्वोच्च रैंकिंग मिलने की उपलब्धि राज्य सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जो दर्शाता है कि उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत