मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे. हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने भू-कानून को लेकर बड़ी बात कही है.
भू-कानून को लेकर सीएम धामी ने कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में सशक्त भू कानून लाने वाली है. वर्तमान में सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम धामी ने कहा कि संज्ञान में आया है कि जिन कार्यों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी उन परियोजनाओं पर कार्य ही नही हो रहा है.
Also Read
- हल्द्वानी में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, दर्जनों बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी
- भीमताल में सचिव दीपक कुमार, सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर दिए जरुरी निर्देश
- कल भी खराब रहेगा मौसम : इस जिले में 12 अगस्त को रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी
- अब सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं, नगर निगम ने लगाए CCTV कैमरे
- काठगोदाम रेलवे जंक्शन पर आतंकी हमला, तीन लोग घायल, जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर
नियम का उल्लंघन करने वालों पर लिया जायेगा एक्शन : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं है और नियम कानून का उल्लंघन कर ली गयी है उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए. जिसके लिए राज्य सरकार जल्द ही एक सशक्त भू कानून ला रही है.






