हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हुए भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समान नागरिक संहिता लागू (UCC) करने के लिए सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उमस और चिलचिलाती धूप के बावजूद भारी जनसमूह मौजूद रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उस सोच का है जो समाज में न्याय और समानता की बात करती है.

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य बना जिसने बाबा साहब के सपनों को जमीन पर उतारा. सीएम ने ऐलान किया कि हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का निर्माण होगा. इसके अलावा अनुसूचित समाज के महान व्यक्तित्वों के नाम पर बहुद्देशीय भवन और विशेष जन-जागरुकता कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





