उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेज, शिव भक्तों को इस बार मिलेगी ये सुविधाएं

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार में समीक्षा बैठक की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं मजबूत करने के साथ ही आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी की बैठक

सीएम ने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान सभी तैयारियों को बड़े स्तर पर किया जाए जिससे ये अनुभव आगामी कुंभ मेले में भी काम आए. सीएम ने अधिकारियों को ग्रीन और क्लीन कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किमी के दायरे में हर 1-2 किमी पर मोबाइल टॉयलेट, पानी, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती करने के निर्देश दिए.

Read More

कांवड़ियों को लिए ऐप बनाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही अधिकारियों को उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप बनाने के लिए निर्देशित किया. जिसमें कांवड़ियों को सभी डिटेल उपलब्ध हो सके.

kanwar yatra 2025
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेज

कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों के बाहर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य

सीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाए. साथ ही सीएम ने ट्रैफिक की ड्रोन और एआई टेक्नोलॉजी की मदद से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में सावधानी बरतने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी क्षेत्र में भी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरती जाए. मुख्यमंत्री ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ यात्रा के दौरान भ्रामक खबर फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए, इसके लिए सोशल मीडिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *