पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शासकीय आवास में उच्चस्तरीय बैठक ली. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड में हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की होगी शुरुआत
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मैराथन को कुमाऊं क्षेत्र में गुंजी से आदि कैलाश तक और गढ़वाल में नीति से मलारी तक आयोजित करने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन को वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल किया जाए और हर साल निर्धारित तिथि पर इसका नियमित आयोजन किया जाए.
सीएम ने दिए आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक सशक्त बनाने के साथ ही तय समय पर प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने सीमांत और पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ी/सोलर फेंसिंग के संबंध में विस्तृत योजना बनाने के भी निर्देश दिए.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





