नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ भारत दौरे पर हैं. इस दौरान शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की.
राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के CM
नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करने और सीमांत क्षेत्रों में आपसी समन्वय से काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की.
आपदा के समय एक दूसरे की मदद से होगा लाभ : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच कई दशकों से घनिष्ठ संबंध हैं. उन्होंने सीमावर्ती जिलों में मिल-जुलकर विकास करने, आपदा के समय एक-दूसरे की मदद करने और धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही. राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड और नेपाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी, व्यापारिक साझेदारी, और साझा परियोजनाओं से दोनों पक्षों को लाभ हो सकता है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





