नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने भारत दौरे के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत-नेपाल के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की.
भारत दौरे पर नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के सीएम
मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने भारत और नेपाल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री कमल शाह ने कहा कि भारत और नेपाल के लोगों के बीच एक स्वाभाविक भावनात्मक जुड़ाव है, जो राजनीतिक संबंधों से कहीं अधिक गहरा और स्थायी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की परंपराएं, भाषा, खानपान, और जीवनशैली में कई समानताएं हैं, जो सदियों से दोनों देशों को जोड़ती आई हैं.
शाह ने की भारत सरकार के मैत्रीपूर्ण रुख की सराहना
शाह ने कहा धार्मिक दृष्टिकोण से भी भारत और नेपाल के बीच गहरा आध्यात्मिक रिश्ता है. चाहे वह भगवान राम और सीता का संबंध हो या पशुपतिनाथ मंदिर और काशी का आध्यात्मिक सेतु. शाह ने भारत सरकार के मैत्रीपूर्ण रुख की सराहना करते हुए साझा विकास की दिशा में सहयोग बढ़ाने पर भी बल दिया. शाह ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच आपसी समझ, सहयोग और विश्वास से ही दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





