उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान सामने आया है। महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस एक मुद्दा विहिन पार्टी है और हम इनकी नीतियों पर ध्यान नहीं देते हैं।
महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान- कांग्रेस मुद्दा विहिन पार्टी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस मुद्दा विहिन पार्टी है। आलम ये है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नीतिया पढ़ानी पड़ रही है भाजपा उनकी रणनीति पर ध्यान नहीं देती है लेकिन भाजपा अपनी पदोत्ती के आधार पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि केदारनाथ में 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसके लिए दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
बीजेपी के पैरों से जमीन खिसकती हुई आ रही नजर
बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस केदारनाथ चुनाव में जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाने की बात कह रही है। कांग्रेस प्रदेश की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के पैरों से जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है और यही कारण है उन्हें 5-5 मंत्रियों की ड्यूटी वहां लगानी पड़ रही है और इसीलिए 40 घोषणाएं वहा करनी पड़ रहीं है।
मुद्दे लेकर जाएंगे जनता के बीच
गरिमा दसौनी का कहना है कि आपदा के वक्त कोई केदारनाथ में दिखाया नहीं पड़ा। कांग्रेस केदार सोना चोरी, दिल्ली में केदारनाथ धाम के निर्माण, केदारनाथ आपदा, लाइट एंड साउंड प्रोग्राम, क्यू आर कोड, गर्भ ग्रह से फोटो वायरल, गुफा का नाम बदलना, दिवंगत विधायक को सम्मान जनक विदाई न देना, तमाम इस मुद्दे है जिनको लेकर जनता बीच जाएंगे।