सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह ही अवकाश देने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजने के निर्देश दिए.
संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सैनिक विश्राम गृहों का उच्चीकरण किया जाए. इसके साथ ही सैनिक कल्याण के भवन के जीर्णाेद्धार सहित शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. वही बैठक के दौरान मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह ही अवकाश देने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजने के निर्देश दिए.
पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी
मंत्री ने पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक साल कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद रोजगार सृजन की दिशा में काम करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों द्वारा भवन कर में छूट देने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
सरकार ने बढ़ाई भोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धामी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए काम कर रही है. मंत्री ने सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी घोषणा के अनुसार भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले प्रशिक्षुओं को भोजन के लिए दी जाने वाली राशि 80 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये कर दी गई है.