धर्मांतरण कानून को उत्तराखंड में और सख़्त करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्चाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाए।
उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून को किया जाएगा सख्त
मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में कहा कि राज्य सीमांत प्रदेश होने के साथ ही सनातन की पुण्य भूमि है, इसलिए ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखनी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को निर्देश दिए कि संदिग्ध मामलों पर कड़ी कार्रवाई करें और धर्मांतरण के जाल में फंसे लोगों को सही परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाए।
पुलिस मुख्यालय स्तर पर होगा SIT का गठन
सीएम ने कहा कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। सीएम ने बताया कि ‘ऑपरेशन कालनेमी’ ऐसे तत्वों पर नकेल कसने में सफल रहा है और इसे आगे भी जारी रखना होगा। उन्होंने पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक एसआईटी के गठन के आदेश दिए, जो इन मामलों की निगरानी कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





