हरिद्वार शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपति ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना रविवार को सेक्टर-2 बैरियर के पास हुई, जिससे रेलवे ट्रैक के आसपास अफरा-तफरी मच गई.
दंपति ने वंदे भारत के सामने कूदकर की आत्महत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दंपति काफी देर से ट्रैक के किनारे टहलते नजर आ रहे थे. जैसे ही वंदे भारत ट्रेन नजदीक पहुंची, दोनों अचानक ट्रैक पर कूद गए. ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
शिनाख्त में जुटी पुलिस
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. मामले को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरोंको खंगाला, ताकि पता चल सके कि दोनों कहां से आए थे और किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका