देहरादून में निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में दंपति ने सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में दंपति ने किया सुसाइड
घटना 20 अप्रैल की है. पुलिस के अनुसार ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया. मृतकों की पहचान भास्कर लाल (28) पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी छत्तीसगढ़ और जनिक गौड़ (26) के रूप में हुई.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है मृतक निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. पुलिस ने बताया कि दंपति ने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या की है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका