हरिद्वार पुलिस जिले में अवैध गौकशी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. एसएसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए इस धंधे से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है.
गौकशी का आरोपी 120 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशों के क्रम में थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सटीक सूचना पर ग्राम बन्दरजूड से आरोपी एक आरोपी को 120 किलोग्राम अवैध गोमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रवेज पुत्र सत्तार निवासी बंदरजूड़ के रूप में हुई है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
अन्य आरोपी फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेज का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है. बता दें बीते दिनों पहले पुलिस ने गौकशी में लिप्त मरगूबपुर से पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया था.