हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह काफी पुराना हो सकता है.
नाले में शव मिलने से मची सनसनी
मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया.
शिनाख्त में जुटी पुलिस
पुलिस की टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





