देहरादून। दून-मसूरी रोपवे परियोजना का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद पर्यटक केवल 15 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुंच सकेंगे।
रोपवे का एक छोर पुरकुल गांव में और दूसरा मसूरी के गांधी चौक में होगा। पुरकुल में 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है, जिसमें 2,000 से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे। यहां कैफेटेरिया, शौचालय और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
दून-मसूरी रोपवे से हर सीजन में मसूरी का सफर सुगम होगा। जाम और भूस्खलन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, खूबसूरत पहाड़ियों और हरे-भरे नजारों के बीच रोमांचक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
स्थानीय रोजगार और राजस्व में वृद्धि
पर्यटन विभाग का कहना है कि रोपवे परियोजना से राजस्व में बड़ा इजाफा होगा और पुरकुल जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश
सभी मौसम में संचालित
यह रोपवे बारिश और बर्फबारी के दौरान भी बिना किसी रुकावट के संचालित रहेगा। ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटक हर मौसम में सुगमता से यात्रा कर सकेंगे।
जाम और प्रदूषण से मुक्ति
पर्यटन सीजन में मसूरी में लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही, यह यात्रा प्रदूषण मुक्त होगी, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।
2026 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत मसूरी स्काइवार कंपनी द्वारा यह प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। वर्तमान में पार्किंग और टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है।





