पहलगाम हमले से सबक, पुलिस ने शुरू की आर्मी यूनिफार्म बेचने वालों की मॉनिटरिंग

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है. बता दें आतंकियों ने आर्मी की वर्दी पहनकर कायराना हरकत को अंजाम दिया था. जिसके बाद देहरादून पुलिस ने भी एहतियातन कमर कस ली है. एसएसपी देहरादून ने पुलिस कर्मियों को ऐसे दुकानों में छापा मारने के निर्देश दिए हैं जहां आर्मी की वर्दी बेचीं जाती है.

आर्मी यूनिफार्म बेचने वाली दुकानों पर सख्ती

एसएसपी अजय सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में उन दुकानों को चिन्हित करें जहां आर्मी, अर्द्धसैनिक बलों या अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी वर्दी या सामग्री बेची जाती है. साथ ही सभी दुकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को वर्दी या उससे संबंधित सामान न बेचें. गुरुवार को पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर ऐसी दुकानों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है.

Read More

बिना ID के यूनिफॉर्म बेचने पर होगी कार्रवाई

पुलिस की ओर से दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है कि यदि वे बिना पहचान सत्यापन के कोई भी आर्मी या सुरक्षा बल से संबंधित सामग्री बेचते हैं, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के सामान की बिक्री पर निगरानी रखना बेहद जरूरी है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सुरक्षा एजेंसियों की छवि का दुरुपयोग न कर सके.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *