देहरादून में इन रास्तों पर संभलकर चलें, जाम से हो सकते हैं परेशान

Dehradun traffic plan : देहरादून शहर के शिमला बाईपास से मेहूंवाला रोड के बीच स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 24 अप्रैल तक प्रस्तावित है. जिसे देखते हुए पुलिस ने विभिन्न रूट डायवर्ट किए हैं. घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर नजर जरूर डाल लें.

ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द

ड्रेनेज लाइन का काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 24 अप्रैल तक चलेगा. कार्य के दौरान यातायात प्रभावित रहेगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. कार्य समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा.

Read More

ये है डायवर्जन प्लान

  • नयागांव से आने वाला ट्रैफिक सेवलाकला कट होते हुए अल्का डेरी से सेंटज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • सेंटज्यूड चौक से शिमला बाईपास जाने वाला ट्रैफिक अपोजिट साइड से नयागांव रोड की ओर भेजा जाएगा.
  • सेंटज्यूड चौक से कमला पैलेस की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
  • सेंटज्यूड चौक से अल्का डेरी की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा. ऐसे वाहनों को सेंवलाकला रोड होते हुए भेजा जाएगा.
  • अल्का डेरी पर यदि यातायात का दबाव बढ़ा तो कमला पैलेस से सेंटज्यूड चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से पटेलनगर मंडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

डायवर्जन बैरियर प्वाइंट्स

  • सेंटज्यूड चौक
  • अल्का डेरी
  • सेंवलाकला रोड कट
  • कमला पैलेस तिराहा

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *