Dehradun traffic plan : शहर के शिमला बाईपास से मेहूंवाला रोड के बीच स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रस्तावित है. बता दें जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर यह कार्य कराया जा रहा है.
ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द
ड्रेनेज लाइन का काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा. कार्य के दौरान यातायात प्रभावित रहेगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. बता दें सुबह 18 अप्रैल सुबह 7 बजे से कार्य समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा.
ये है डायवर्जन प्लान
- नयागांव से आने वाला ट्रैफिक सेवलाकला कट होते हुए अल्का डेरी से सेंटज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- सेंटज्यूड चौक से शिमला बाईपास जाने वाला ट्रैफिक अपोजिट साइड से नयागांव रोड की ओर भेजा जाएगा.
- सेंटज्यूड चौक से कमला पैलेस की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
- सेंटज्यूड चौक से अल्का डेरी की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा. ऐसे वाहनों को सेंवलाकला रोड होते हुए भेजा जाएगा.
- अल्का डेरी पर यदि यातायात का दबाव बढ़ा तो कमला पैलेस से सेंटज्यूड चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से पटेलनगर मंडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
डायवर्जन बैरियर प्वाइंट्स
- सेंटज्यूड चौक
- अल्का डेरी
- सेंवलाकला रोड कट
- कमला पैलेस तिराहा
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत