देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित डाट काली मंदिर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से इस एक्सप्रेसवे में इस्तेमाल हो रही अत्याधुनिक तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अंतिम चरण में है और इसके निर्माण से देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे से न केवल देहरादून और दिल्ली के बीच यात्रा में समय की बचत होगी, बल्कि चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा को आसान बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ-साथ पयर्टन और व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। साथ ही, इस प्रोजेक्ट के तहत एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी तैयार किया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही को सुनिश्चित करेगा।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
- चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत, सीएम ने दिए निर्देश