देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित डाट काली मंदिर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से इस एक्सप्रेसवे में इस्तेमाल हो रही अत्याधुनिक तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अंतिम चरण में है और इसके निर्माण से देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे से न केवल देहरादून और दिल्ली के बीच यात्रा में समय की बचत होगी, बल्कि चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा को आसान बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ-साथ पयर्टन और व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। साथ ही, इस प्रोजेक्ट के तहत एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी तैयार किया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही को सुनिश्चित करेगा।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





