कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की डीजीपी दीपम सेठ ने मंगलवार को समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.
कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर DGP ने की समीक्षा
दीपल सेठ ने मंगलवार को सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान डीजीपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेले के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी निरंतर समीक्षा करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित अनुभव प्राप्त हो.
तैयारियों को लेकर पुलिस की रणनीति
- एसएसपी हरिद्वार ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पूर्व में आयोजित कुंभ मेलों के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया. इस मौके पर डीजीपी ने साल 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों पर विशेष चर्चा की. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि इसमें सम्मिलित सभी विभाग और शाखाएं अभी से स्थलीय निरीक्षण कर अपनी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर लें.
- कुंभ मेले के लिए अन्य विस्तृत प्लानों के साथ रेलवे का भी सुगम और सरल प्लान समय से तैयार करने के निर्देश दिए.
- कुंभ मेला 2027 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसके मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा योजना तैयार करते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और ड्रोन तथा आधुनिक निगरानी उपकरणों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए गए.
- सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग करने के निर्देश दिए.
- मेला नियंत्रण कक्ष में आवश्यक संसाधनों हो. साथ ही सीमावर्ती राज्यों के जिलों से निरंतर समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान किया जाए, ताकि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
- सभी स्नान घाटों के प्रवेश और निकास द्वार स्पष्ट रूप से चिह्नित किए जाएं. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन निकासी योजना (Emergency Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत