सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मंलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली में इन मुलाकातो को उत्तराखंड में मंत्री मंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी ने पीएम से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आम जन के विश्वास को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भी भेंट किया।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखी जा रही है मुलाकातें
सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है। सीएम के दिल्ली दौरे के बाद से ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार होने के चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। माना जा रहा है कि सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट विस्तार हो सकता है।