लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन की गोला रेंज का है. घटना की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
लालकुंआ में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत
घटना सोमवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आकर नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रेन की जोरदार टक्कर से हाथी पटरी के पास बने एक घर में जा गिरा. इस दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया.
वन विभाग के मचा हड़कंप
वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है उक्त स्थान पर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व में कई हाथियों की मौत हो चुकी है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका