उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच हिंसा के दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जबकि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये मुठभेड़ बहराइच के पास नानपारा में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया है।
जिस हथियार से की थी हत्या उसी से फायरिंग
पुलिस ने कहा कि हत्या और हिंसा के दो आरोपियों की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम उन्हें लेकर गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी और इसमें आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
आरोपी की बहन का बयान आया सामने
वहीं इस मुठभेड़ के बाद सरफराज नाम के आरोपी की बहन का बयान सामने आया है। सरफराज की बहन ने कहा है कि उसका मायका महाराजगंज में है। दंगे के बाद 14 अक्टूबर को STF की टीम घर आई थी और मेरे घर की तलाशी ली। वहां कोई नहीं मिला तो पति और देवर को लेकर गए। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं। 16 को मुझे पता चला कि मेरे पापा और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
…कहीं एनकाउंटर न कर दें
सरफराज की बहन रुखसाना ने कहा कि मेरे दो भाई और पापा का नाम गोपाल मिश्रा की मौत मामले में आया था। गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी कोई खबर नहीं है और ना ही कप्तान कुछ बता रहे हैं। मुझे आशंका है कि उनका कोई फर्जी एनकाउंटर ना कर दिया जाए।
सरफराज की बहन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके भाई और परिवार की रक्षा की जाए। बता दें कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद बहराइच में हिंसा फ़ैल गई थी, जिसके बाद आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी।