कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान(Fawad Khan) की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल(Abir Gulaal) को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को देश में रिलीज ना होने और बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब सरकार ने इस मामले पर बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म को भारत में रिलीज करने पर रोक लगा दी है। अब ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।
भारत में अब रिलीज नहीं होगी Abir Gulaal
खबरों की माने तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है पाक के एक्टर Fawad Khan स्टारर फिल्म Abir Gulaal देश में रिलीज नहीं होगी। कई सिनेमा हॉल भी फिल्म की रिलीज के लिए तैयार नहीं थे। साथ ही कई मनोरंजन संगठनों ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की थी। ऐसे में अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति नहीं दी है।
फवाद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
वहीं इसी बीच फवाद खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं। “
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
बता दें कि अबीर गुलाला आरती एस बागड़ी द्वारा डायरेक्ट की गई है। इस फिल्म को नौ मई को रिलीज किया जाना है। फिल्म में फवाद के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर भी फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी।
अबीर गुलाल के बायकॉट की क्यों हुई मांग
बता दें कि 22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। तो वहीं कई लोग घायल भी हुए है। इस मन को विचलित कर देने वाली घटना के बाद देश के लोग में पाकिस्तान के प्रति काफी गुस्सा है। कई लोग तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रूख अपनाने की भी मांग कर रहे हैं।
साथ ही भारतीय फिल्म उद्योग का पड़ोसी देश के कलाकारों के साथ सहयोग भी लोगों को भा नहीं रहा हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या हम अब भी भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अबीर गुलाल जैसी फिल्में बनाने की अनुमति देंगे?”






