उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में विधवानी मार्केट में स्थित चार मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई की सभी फ्लोर आग की चपेट में आ गए. सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है
चार मंजिला दुकान में लगी भीषण
घटना रविवार की बताई जा रही है. विधवानी मार्केट में स्थित नागपाल इंटर प्राईजेज में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल हो गई की इससे चार मंजिला दुकान के सभी फ्लोर आग की चपेट में आ गए. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन ट्यब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
Also Read
- अब बिना फायर सेफ्टी और प्रदूषण प्रमाणपत्र के नहीं चलेंगे अल्ट्रासाउंड सेंटर, DM ने दिए निर्देश
- माता वाला बाग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, देवेंद्र दास के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
- केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 55 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
- बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए जय बद्री विशाल के जयकारे, सीएम धामी ने किए दर्शन
- चारधाम यात्रा के लिए जाने वाली बसों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं से की ये अपील
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए दूसरे मकानों की छतों में जाना पड़ा. आग की लपटे देख मौके पर व्यापारियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है दुकान में इलेक्ट्रॉनिक संबंधी सामान सप्लाई किया जाता था. आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.