गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. बुधवार को चंपावत के बाराकोट क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
बाराकोट के जंगलों में लगी भीषण आग
बता दें आग ने क्षेत्र के लड़ीधुरा, टाड़ी और ईजड़ा के जंगल को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. बीते दोपहर को टाड़ी के जंगलों में भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि जंगल से होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंच गई. हवा के साथ-साथ आग तेजी से गांव की ओर बढ़ गई. सूचना पर लोहाघाट से फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
आग बुझाने के प्रयास जारी
फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. बता दें आग ने बहुत बड़े जंगल के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है. काली कुमाऊं रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि लड़ीधुरा के जंगल मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा. बता दें फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका