राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड में स्थित एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग
घटना शुक्रवार की है. मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड में भद्रकाली एनक्लेव न्यू बस्ती में एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है मौके पर नौ सिलिंडर मौजूद थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
आग की चपेट में आया मासूम
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने एमएफई से पानी खींचकर हौज रील के माध्यम से आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से वहां मौजूद बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. आग लगने से कमरे में सारा सामान जलकर खाक हो गया.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत