लंबी बीमारी के चलते उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक बीडी रतूड़ी का निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने दुख जताया।
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष का निधन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व राज्यमंत्री और उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक बीडी रतूड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्म की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। बताया जा रहा है कि बीडी रतूड़ी लंबे समय से बीमार थे और उनका देहरादून के जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका