उत्तराखंड की नौकरशाही में वरिष्ठ आईएएस अफसर प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम (IAS Meenakshi Sundaram) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जिसकी चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. साइबर ठग ने आईएएस बनकर 50 हजार रुपए की मांग की है.
IAS Meenakshi Sundaram के नाम पर ठगी
मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है. शिकायत में बताया कि कुछ अज्ञात शख्स ने वाह्टसएप पर आईएएस मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगाई थी. उस नंबर से कई अधिकारियों से पैसों की मांग की जा रही है. तहरीर में बताया कि पूर्व में भी उनके नाम से विभागीय अधिकारियों से पैसों की मांग की गई थी.

Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





