पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है. देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में पिछले एक सप्ताह से गुलदार दिख रहा है. जिसके बाद पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एफआरआई परिसर को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है.
पर्यटकों के लिए बंद किया FRI
वन अनुसंधान संस्थान के प्रचार एवं संपर्क कार्यालय की जानकारी के अनुसार गुलदार की एफआरआई परिसर में पिछले एक सप्ताह से गुलदार की सक्रियता देखी गई है. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए आगामी पांच दिनों के लिए एफआरआई परिसर में पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें दो अक्टूबर से छह अक्टूबर तक एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी
इसके साथ ही लोगों के सुबह शाम की सैर करने पर भी पाबंदी लगाई दी है. जानकारी के अनुसार डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया है. वन विभाग की टीम एफआरआई परिसर में लगातार गश्त कर रही है. बता दें अभी तक गुलदार कैमरे में कैद नहीं हुआ है.





