नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गया है. लेकिन इस बार आवाज विपक्ष से नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के भीतर से उठी है. बता दें भाजपा के हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने खुद नैनीताल सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
हल्द्वानी मेयर ने प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप
हल्द्वानी के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर छोटे-छोटे नक्शे पास करने के लिए दो-दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. मेयर ने कहा कि आम आदमी, खासकर गरीब तबके के लोग जब अपने मकान के नक्शे पास करवाने जाते हैं तो अधिकारी जानबूझकर अड़चनें डालते हैं.
नक्शा पास करने के लिए मांगी जाती है रिश्वत : मेयर
मेयर का कहना था कि अगर कोई व्यक्ति बिना नक्शा पास करवाए मकान बना लेता है, तो प्राधिकरण के लोग मकान सील कर देते हैं, लेकिन रिश्वत देने वालों को बिना रोक-टोक राहत मिल जाती है. गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी की जनता प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है और आए दिन उनके पास लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं.
Also Read
- उत्तराखंड के इस शहर में होगी युद्ध की Mock Drill, आ गया मोदी सरकार का आदेश
- केदारनाथ धाम- आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को बांटा जा रहा गर्मी पानी
- केदारनाथ यात्रा में संचालित घोड़े-खच्चरों पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला
- नगर निगम की जमीन में घोटाला, बड़े अधिकारियों को किया सस्पेंड, हरिद्वार पहुंचे जांच अधिकारी
- केदारनाथ धाम में DJ बजाकर नाचने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज, BKTC ने बताई वीडियो की सच्चाई
सांसद भट्ट ने दिया उचित आश्वासन
मेयर ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के मकान बिना सुनवाई के सील कर दिए गए, जिनकी आज तक कोई सुध नहीं ली गई. बैठक में मौजूद सांसद अजय भट्ट ने मेयर गजराज की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मेयर द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. हम जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालेंगे.