हल्द्वानी के मेयर पद की कुर्सी संभालने के बाद गजराज सिंह बिष्ट की नजर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर है. गजराज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके बाद से वह दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं.
हल्द्वानी के मेयर ने पेश की प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी
बता दें बीते मंगलवार को गजराज सिंह बिष्ट ने दिल्ली में चुनाव अधिकारी खजान दास और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के सामने प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश की है. गजराज बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अगर हाईकमान से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वो संगठन को और अधिक मजबूती दिलाएंगे.
गजराज सिंह बिष्ट ने डाला दिल्ली में डेरा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गजराज सिंह बिष्ट पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली दौरे के दौरान हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने चुनाव अधिकारी खजान दास, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकत की.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
बता दें हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गजराज सिंह बिष्ट ने जनवरी में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हराकर मेयर की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा किया था. जिसके बाद उनकी नजर अब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर है.