उत्तराखंड में हो रहे कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आज कल चर्चाओं में है। मेले में कई नामी सितारे पहुंच कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी क्रम में कलाकार हंसराज रघुवंशी(Hansraj Raghuwanshi) भी आए हुए है। इस मेले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मुख्य अतिथि के तौर पर मेले में शामिल हुई। जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ संध्या की शुरुआत की।
उत्तराखंड पहुंचे सिंगर Hansraj Raghuwanshi
कलाकार हंसराज रघुवंशी को देख वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। मंच पर जहां उन्होंने मांता के चरणों में माथा टेकने के बाद अपनी परफॉर्मेंस दी। सिंगर ने अपना फेमस सॉग मेरा भोला है भंडारी गाया। इसके अलावा भोलेनाथ की शादी में हम तो नाचेंगे, बेडू पाको बारामासा सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। अपने परफार्मेंस से उन्होंने कार्यक्रम का माहौल भक्ति मय कर दिया।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- हज यात्रा 2025 : उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, जानिए कब और कहा लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
- उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- उत्तराखंड से बड़ी खबर : पाकिस्तानी हैकर्स ने की आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक, लगाया पाकिस्तान का झंडा
कुंजापुरी मेले में बिखेरा अपनी आवाज का जादू
लोग हंसराज रघुवंशी की मधुर आवाज में इन भजनों को सुनकर भक्ती में डूब गए। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भी कुंजापुरी मेले में बतौर अतिथि शामिल हुई। लोगों को संभोदित करते हुए उन्होंने सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं भी दी। मेला समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष हेतु खंडूरी और हंसराज रघुवंशी को शाल व मां कुंजापुरी मंदिर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।