उत्तराखंड में हो रहे कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आज कल चर्चाओं में है। मेले में कई नामी सितारे पहुंच कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी क्रम में कलाकार हंसराज रघुवंशी(Hansraj Raghuwanshi) भी आए हुए है। इस मेले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मुख्य अतिथि के तौर पर मेले में शामिल हुई। जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ संध्या की शुरुआत की।
उत्तराखंड पहुंचे सिंगर Hansraj Raghuwanshi
कलाकार हंसराज रघुवंशी को देख वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। मंच पर जहां उन्होंने मांता के चरणों में माथा टेकने के बाद अपनी परफॉर्मेंस दी। सिंगर ने अपना फेमस सॉग मेरा भोला है भंडारी गाया। इसके अलावा भोलेनाथ की शादी में हम तो नाचेंगे, बेडू पाको बारामासा सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। अपने परफार्मेंस से उन्होंने कार्यक्रम का माहौल भक्ति मय कर दिया।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश

कुंजापुरी मेले में बिखेरा अपनी आवाज का जादू
लोग हंसराज रघुवंशी की मधुर आवाज में इन भजनों को सुनकर भक्ती में डूब गए। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भी कुंजापुरी मेले में बतौर अतिथि शामिल हुई। लोगों को संभोदित करते हुए उन्होंने सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं भी दी। मेला समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष हेतु खंडूरी और हंसराज रघुवंशी को शाल व मां कुंजापुरी मंदिर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।





