रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर रविवार को भयावह सड़क हादसा हो गया. पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर
हादसा रविवार सुबह छह बजे के आसपास का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार चार युवक हरियाणा से हरिद्वार आए थे. जैसे ही कार नारसन पर पहुंची पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की कार में बैठे एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में एक युवक की मौके पर मौत
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे में युवकों की कार भी बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त को गई. बताया जा रहा है हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी की मदद से आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. घायलों की पहचान राहुल,लोकेश और कैलाश के रूप में हुई है. जबकि हेमंत की मौत हो गई. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





