हरिद्वार पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है.
हरिद्वार पुलिस ने दबोचा शातिर बाइक चोर
हरिद्वार में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को दबोचने में सफलता मिली है. पुलिस ने जतिन कश्यप को चोरी की बाइक के साथ दबोचा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
आरोपी को थी नशे की लत
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. उसके बाद चोरी के वाहन को औने-पौने दामों में बेच कर नशा करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.





