टीवी एक्ट्रेस हिना खान(Hina Khan) हाल ही में साउथ कोरिया (korea) घूमने गई थीं। इसी बीच हिना ने अपने चाहने वालों को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर(brand ambassador of korea Tourism) बनाया गया है। सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी खुश है।

कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनीं Hina Khan brand ambassador of korea Tourism
हिना खान कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुनी गई। ये देश के लिए काफी गर्व की बात है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर जानकारी दी है। हिना ने तस्वीरें भी साझा की है। ब्लू आउटफिट में वो काफी खुबसुरत लग रही है।
सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दी जानकारी
हिना ने फोटोज साझा करते हुए कहा, “कोरिया पर्यटन के मानद राजदूत के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। इस खूबसूरत देश की यात्रा के पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता।”
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
आगे उन्होंने लिखा, “प्राचीन महलों से लेकर जीवंत सड़कों तक, कोरिया का जादू तलाशने का इंतज़ार कर रहा है। कोरिया के अद्भुत नज़ारे, स्वादिष्ट भोजन और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता। इस सम्मान के लिए श्री एंड्रयू जेएच किम और @kto_india का धन्यवाद”
ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं हिना खान
हिना की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “आप पर हमे गर्व है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मुबारक हो हिना।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। आए दिन वो अपनी इस जर्नी की अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती है। इस मुश्किल समय में हिना के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ट्रीटमेंट के बाद भई हिना ने काम करना नहीं छोड़ा। वो कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं।





