ऋतिक रोशन और Jr NTR का War 2 Trailer है दमदार, एक्शन अवतार में दिखीं कियारा आडवाणी

War 2 Trailer Release: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और Jr NTR की मोस्ट अवेटिड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। दोनों ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ देखी जाएगी। जो देखने में वाकई काफी दिलचस्प है। तो वहीं दोनों के बीच ‘चेरी ऑन टॉप का काम’ कियारा आडवानी (Kiara Advani) कर रही हैं।

आज शुक्रवार, 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर बड़े ही धूमधाम से मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन, रोमांस और वॉर से भरपूर है।

Read More
hrithik-roshan-jr-ntr-war-2-trailer

दमदार है ‘वॉर 2’ का ट्रेलर War 2 Trailer Release

दो मिनट 35 सेकेंड का वॉर 2 ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इसमें आपको रोमांच, एक्शन सीन्स, ड्रामा और रोमांस सभी देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन की आवाज सुनने को मिलती है। वो अपने काम, नाम और पहचान को छोड़कर एक साया बनने की बात करते हैं। फिल्म के सीन्स काफी दमदार है। साथ ही कुछ डयलॉग्स भी काफी अच्छे थे। फिल्म में एक संस्कृत डायलॉग भी है।

‘वॉर 2’ में कियारा का एक्शन अवतार

इस ट्रेलर में कियारा आडवाणी भी एक्शन मोड में नजर आईं। जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। वो ऋतिक रोशन के साथ कभी रोमांस तो कभी फुल-ब्लोअर एक्शन अंदाज में नजर आई। एक्शन फिल्मों में ये कियारा का पहला कदम है। ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी का ज्यादा कुछ पता तो नहीं चलता लेकिन दोनों कियारा-ऋतिक हिथियारों के साथ नजर आते है जो इस फिल्म में एक बड़े मोड़ की तरफ संकेत कर रहा है।

‘वॉर 2’ रिलीज डेट War 2 Release Date

अयान मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है। ‘War 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला पार्ट है। इस बार इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन और ड्रामा का डबल डोज मिलने वाला है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *