राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक शादी की बारात के दौरान हुई आतिशबाजी ने खुशियों की महफिल को दहशत में बदल दिया. चकराता रोड स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर मौजूद एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बारात की पटाखेबाजी से निकली चिंगारियां होटल तक जा पहुंची और वहां भीषण आग लग गई.
शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग
बता दें बीती रात को होटल ब्लेसिंग बेल्स में हेमंत कापड़ी आने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे. पार्टी चल रही थी कि अचानक वहां से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते चौथी मंजिल में आग लग गई. आग की लपटे देख जन्मदिन में शामिल मेहमानों में चीख-पुकार मच गई. मेहमानों ने होटल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर बर्गीज की टीम को हादसे की जानकारी दी.
जान बचाकर भागे लोग
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांक तब तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कॉम्पलेक्स की अन्य मंजिलों तक फैल गई थी. गनीमत यह रही कि बाकी मंजिलों पर मौजूद मारुति नेक्शा शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब उस समय बंद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





