Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था. मौसम वैज्ञानिकों ने पर्वतीय इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते बीते दिनों से हो रही भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
IMD ने इन जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को चमोली, उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.
किस जिले में कितना रहेगा तापमान
बता दें देहरादून का आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान लगभग 36°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहने की उम्मीद है. इसके अलावा नैनीताल में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा. वहीं उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान लगभग 38°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहने की संभावना है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत