उत्तराखंड में मौसम का प्रभाव अभी जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून समेत पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. ऐसे में पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, चमोली. रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 30 सितंबर के बाद मानसून उत्तराखंड से विदाई ले सकता है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
पर्यटकों से की सतर्क रहने की अपील
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है. जबकि मैदानी इलाकों में हल्की गर्मी बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 24 घंटों में तापमान में और कमी आ सकती है. पर्यटकों से यात्रा करने से पहले मौसम का अपडेट देखने की सलाह दी है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है. बता दें लगातार बारिश के चलते किसानों को फसलों के नुकसान होने का डर है.





