रुद्रपुर के सिडकुल में स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. बता दें इस समय अधिकारी कंपनी के अंदर ही दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा
बता दें पिछले तीन घंटे से इनकम टैक्स के अधिकारियों की छानबीन जारी है. मामला करोड़ों की टैक्स चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें रामा पैनल्स कंपनी प्लाई बनाने का कारोबार करती है.
कंपनी की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान सामने
अधिकारियों की इस छापेमारी के दौरान कंपनी के गेट से अंदर जाने पर मनाही है. साथ ही अभी तक रामा कंपनी के प्रबंधन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका