पहलगाम आतंकी हमले(Pahalgam attack ) के बाद पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ भारतीय समुदाय ने लंदन में एकजुट होकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। रविवार शाम बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी भारतीय उच्चायोग यानी इंडिया हाउस के बाहर इकट्ठा हुए। हाथों में तिरंगा लहराते हुए और ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते हुए उन्होंने पाकिस्तान समर्थक छोटे समूह को संख्या और ऊर्जा दोनों में पीछे छोड़ दिया।
यूके में भारतीयों ने दिया पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब
इस दौरान मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी मौके पर तैनात रही। ताकि किसी भी तरह की झड़प को रोका जा सके। बाद में भारतीय समुदाय ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले(Pahalgam attack) के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए पिकाडिली सर्कस पर मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त किया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। घटना के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
सभी की निगाहें पहलगाम पर हैं अभियान
भारतीय प्रवासियों ने ना सिर्फ लंदन बल्कि मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और बेलफास्ट जैसे शहरों में भी “सभी की निगाहें पहलगाम पर हैं” नाम से प्रदर्शन किए। इन प्रदर्शनों का मकसद पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन के खिलाफ ग्लोबल लेवल पर आवाज उठाना था। सामुदायिक संगठन ‘इनसाइट यूके’ ने भी खुलकर इन प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए कहा कि अब समय है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से खड़ा हुआ जाए।
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
पाकिस्तानी अधिकारियों की हरकत भी कैमरे में कैद
रविवार का भारत समर्थक प्रदर्शन उस घटना के ठीक बाद हुआ जब शुक्रवार को भारतीय प्रवासियों ने लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि एक पाकिस्तानी अधिकारी ने गुस्से में भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा किया। उस अधिकारी के हाथ में विंग कमांडर अभिनंदन की भी फोटो थी।





