‘फॉलोअर घटने लगे तो…’ इंफ्लूएंजर मिशा अग्रवाल ने ली अपनी जान, बहन ने कर दिया खुलासा

influencer Misha Agrawal’s sister on her death: सोशल मीडिया की दुनिया पर लोगों को हंसाने वाली मिशा अग्रवाल(influencer Misha Agrawal death) अब हमारे बीच नहीं रहीं। 24 साल की उम्र में अपने 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 24 अप्रैल 2025 को उनका निधन हो गया।

इंस्टाग्राम पर उनके बनाए गए रैंट वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करते थे। बल्कि अक्सर समाज की कई जटिलताओं पर आईना भी दिखाते थे। लेकिन लोगों को हंसाने वाली ये लड़की अंदर ही अंदर इतनी टूटी हुई थी। इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था। म‍िशा के पर‍िवार ने उनकी मौत की खबर सोशल मीड‍िया पर शेयर की। साथ ही अब उनकी मौत की वजह को लेकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट (influencer Misha Agrawal sister on her death) किया है।

Read More
misha-agarwal news in hindi misha agarwal death

फॉलोअर्स बना जानलेवा तनाव influencer Misha Agrawal’s sister on her death

परिवार की ओर से दी गई जानकारी में ये साफ हुआ है कि मिशा पिछले कुछ वक्त से गहरे तनाव में थीं। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लगातार घट रहे थे और यही बात उन्हें अंदर से खाए जा रही थी। मिशा की बहन ने बताया कि वो इस कदर डिप्रेशन में थीं कि बार-बार यही सवाल करती थीं— “अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मेरा क्या होगा?”

1 मिलियन फॉलोअर्स का सपना जो कभी पूरा नहीं हो सका

मिशा ने सोशल मीडिया को ही अपनी असली पहचान मान लिया था। उनका सपना था 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और उस प्यार को महसूस करना। जिसके लिए वो दिन-रात मेहनत कर रही थीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फोन की होम स्क्रीन पर भी यही लक्ष्य लिखकर रखा था। मानो हर पल खुद को याद दिलाती थीं कि उन्हें कहां पहुंचना है।

अंदर टूट चुकी थी मिशा

एलएलबी करने के बावजूद मिशा ने सोशल मीडिया को अपना करियर चुना। उनके परिवार ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की कि इंस्टाग्राम ज़िंदगी का बस एक छोटा हिस्सा है। लेकिन वो नहीं मानीं। उनका पूरा आत्मविश्वास और पहचान इसी प्लेटफॉर्म पर टिक गई थी।

उनकी बहन ने बेहद भावुक होकर लिखा, “अफसोस इस बात का है कि मेरी बहन हमारे समझाने से पहले ही हार मान चुकी थी। और एक दिन वो चली गई… हमेशा के लिए।”

25 अप्रैल को दी गई आधिकारिक जानकारी

मिशा के निधन की जानकारी उनके परिवार ने 25 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर साझा की। पोस्ट में लिखा गया— “भारी मन से हम ये दुखद समाचार साझा कर रहे हैं कि मिशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। आपने उन्हें जो प्यार दिया, उसका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। कृपया उन्हें अपनी दुआओं में ज़रूर याद रखें।” हालांकि पहले मौत का कारण साफ नहीं था। लेकिन बाद में परिवार ने पुष्टि की कि मिशा ने आत्महत्या की है।

कई सवाल छोड़ गई है ये चुप्पी

मिशा की ये दुखद विदाई सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे के दबाव और अकेलेपन पर कई सवाल खड़े करती है। क्या सिर्फ फॉलोअर्स कम हो जाना किसी को खत्म कर सकता है? क्या आज की दुनिया में वर्चुअल पहचान ही हमारी असली पहचान बनती जा रही है? मिशा अब नहीं हैं। लेकिन उनकी कहानी हर उस इंसान को सोचने पर मजबूर करती है जो सोशल मीडिया को ही अपनी पूरी दुनिया मान बैठा है।

Note: अगर आप या कोई जानने वाला मानसिक तनाव से जूझ रहा है। तो कृपया मदद ज़रूर लें। आप अकेले नहीं हैं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *